परिवार का कोई सदस्य झेल रहा है निराशा, जरूर कहें उससे ये 5 बातें
कई बार परिवार का कोई सदस्य अपने मुश्किल दौर से गुजर रहा होता है.
ऐसे में हम लोगों में से ज्यादातर उसे ज्ञान या सलाहें देना शुरू कर देते हैं.
आज हम बता रहे हैं, कि ऐसे बुरे दौर में परिवार को उनसे क्या कहना चाहिए.
ऐसे में कुछ ऐसा कहें, जो किसी इंसान को बेहतर महसूस कराने के लिए सटीक हो.
उसे कभी न कहें कि 'मैंने तो कहा ही था कि इन सब चक्करों में मत पड़ो'.
ऐसा कहने पर वह डिफेंस मोड़ में चला जाता है.
उसकी बातों से अधिक उसकी फीलिंग्स पर फोकस करें.
ऐसी बातें बोलने से बचें जो उसकी भावनाओं को आहत करती हों.
हालात से बाहर आने के लिए वक्त दें, और अकेला न छोड़ें.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें