झूठे वादे

पर जेल

Rohit Jha/news

भारतीय न्याय संहिता (BNS) ने 1 जुलाई 2024 से IPC की जगह ले ली है

अब से आपराधिक मामलों का निपटारा BNS की धाराओं के तहत होगा

नए कानूनों में कुछ ऐसे अपराधों को शामिल किया गया है

इनका पुराने IPC में सीधे तौर पर जिक्र नहीं था

उनमें से एक है शादी का झूठा वादा करके किसी महिला से संबंध बनाना

इसका प्रावधान BNS के सेक्शन 69 में है

नए कानून में सेक्शन 69 धोखा देकर किसी महिला के साथ संबंध बनाना अपराध

धोखा देकर यौन संबंध बनाने पर दोषी को 10 साल तक की जेल की सजा है

अगर व्यक्ति बिना किसी इरादे महिला से शादी करने का वादा करके यौन संबंध बनाता है

यह धारा उन मामलों में लागू होगी जो रेप की कैटेगरी में नहीं आता है

ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें