करेंगे सूर्य नमस्कार तो मिलेगा बीमारियों से छुटकारा
करेंगे सूर्य नमस्कार तो मिलेगा बीमारियों से छुटकारा
हर उम्र के लोगों को सूर्य नमस्कार जरूर करना चाहिए. इससे वजन कम करने, पाचन तंत्र सुधारने और ग्लोइंग स्किन जैसे कई फायदे हो सकते हैं
हर उम्र के लोगों को सूर्य नमस्कार जरूर करना चाहिए. इससे वजन कम करने, पाचन तंत्र सुधारने और ग्लोइंग स्किन जैसे कई फायदे हो सकते हैं
यह योगासन महीने भर में आपका वजन घटा सकता है
यह योगासन महीने भर में आपका वजन घटा सकता है
सूर्य नमस्कार 12 स्टेप्स को मिलाकर किया जाता है. इस योगासन को सूर्योदय से पहले खाली पेट करना चाहिए. आइये जानते है स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
सूर्य नमस्कार 12 स्टेप्स को मिलाकर किया जाता है. इस योगासन को सूर्योदय से पहले खाली पेट करना चाहिए. आइये जानते है स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
प्रणामासन करने के लिए अपने दोनों पैरों को एकसाथ जोड़कर सीधे खड़े हो जाएं. फिर दोनों हाथों को एकसाथ सीने तक लेकर आएं और सिर को सीधा रखते हुए सामने देखें
प्रणामासन करने के लिए अपने दोनों पैरों को एकसाथ जोड़कर सीधे खड़े हो जाएं. फिर दोनों हाथों को एकसाथ सीने तक लेकर आएं और सिर को सीधा रखते हुए सामने देखें
Pranamasana
हस्तोत्तानासन करने के लिए अपने पैरों को मिलाकर खड़े हो जाएं और दोनों हाथों को सामने की ओर प्रणाम की मुद्रा में लेकर आएं
हस्तोत्तानासन करने के लिए अपने पैरों को मिलाकर खड़े हो जाएं और दोनों हाथों को सामने की ओर प्रणाम की मुद्रा में लेकर आएं
Hastottanasana
अगले स्टेप में आपको पादहस्तासन आसन करना है. इसके लिए आपको धीरे-धीरे सांस छोड़ते हुए आगे की ओर झुकना होता है
अगले स्टेप में आपको पादहस्तासन आसन करना है. इसके लिए आपको धीरे-धीरे सांस छोड़ते हुए आगे की ओर झुकना होता है
Padahastasana
अश्व संचालनासन करने के लिए आपको धीरे-धीरे सांस लेते हुए अपने सीधे पैर को पीछे की ओर फैलाना है. ध्यान रहे आपका घुटना जमीन को छूना नहीं चाहिए
अश्व संचालनासन करने के लिए आपको धीरे-धीरे सांस लेते हुए अपने सीधे पैर को पीछे की ओर फैलाना है. ध्यान रहे आपका घुटना जमीन को छूना नहीं चाहिए
Ashwa Sanchalanasana
दंडासन को करने के लिए आपको सांस छोड़ते हुए दोनों हाथों और पैरों को सीधी लाइन में रखना है
दंडासन को करने के लिए आपको सांस छोड़ते हुए दोनों हाथों और पैरों को सीधी लाइन में रखना है
Dandasana
यह आसन करने के लिए आपको धीरे-धीरे सांस लेते हुए अपनी हथेलियों, सीने, घुटनों और पैरों से जमीन को छूना है
यह आसन करने के लिए आपको धीरे-धीरे सांस लेते हुए अपनी हथेलियों, सीने, घुटनों और पैरों से जमीन को छूना है
Ashtanga Namaskar
इस आसन को करने के लिए आपको हथेलियों को जमीन पर रखकर पेट को जमीन से मिलाना है. इसके बाद सिर को पीछे आसमान की ओर जितना हो सके उतना झुकाएं
इस आसन को करने के लिए आपको हथेलियों को जमीन पर रखकर पेट को जमीन से मिलाना है. इसके बाद सिर को पीछे आसमान की ओर जितना हो सके उतना झुकाएं
Bhujangasana
अधोमुख श्वानासन को पर्वतासन भी कहा जाता है. यह आसन करने के लिए अपने पैरों को जमीन पर सीधा रखें और कूल्हों को ऊपर की ओर उठाएं
अधोमुख श्वानासन को पर्वतासन भी कहा जाता है. यह आसन करने के लिए अपने पैरों को जमीन पर सीधा रखें और कूल्हों को ऊपर की ओर उठाएं
Downward Facing Breathing Posture
इसके बाद आपको बताए 3 योगासनों को दोबारा से दोहराना है. इस तरह सूर्य नमस्कार के 12 स्टेप्स पूरे हो जाएंगे
इसके बाद आपको बताए 3 योगासनों को दोबारा से दोहराना है. इस तरह सूर्य नमस्कार के 12 स्टेप्स पूरे हो जाएंगे