दुनिया का सबसे पुराना बैंक, आनाज से लेकर आभूषण तक सब होता था जमा 

इगोउदार मोरक्को का सामूहिक अन्न भंडार है.

इगोउदार किले के रूप में बनाया गया है.

इसके अवशेष आज भी दिख जाते हैं.

इसमें आनाज- गेहूं, मक्का, जौ की फसलों, तेल, आभूषणों और किमती पेपर स्टोर किया जाता था.

किले बंदी के कारण न केवल अनाजों को बल्कि आपात काल में पब्लिक को भी शरण दिया जाता था.

इस किले बंद बैंक को लैमिन" नामक शख्स पहरा देता था.

लैमिन का अर्थ है एक भरोसेमंद व्यक्ति है.

इसमें छोटे दरवाजे और लोकल पत्थर से बने उनके आरामदायक चैपल काफी मनमोहक लगती है.

इसमें न केवल पुराने बैंकिग सिस्टम की बल्कि मोरक्को की परंपरा दिखाई देती है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें