इंटर्नशिप में मिलता है 3.75 लाख का स्टाइपेंड
ग्रेजुएशन के बाद लोग MBA की पढ़ाई करते हैं.
MBA की पढ़ाई करके युवा अच्छी सैलरी वाली नौकरी पाना चाहते हैं.
ऐसा ही एक कॉलेज है, जहां इंटर्नशिप में 3.75 लाख स्टाइपेंड मिलता है.
IIM कलकत्ता में अभी MBA फर्स्ट ईयर के लिए समर इंटर्नशिप प्लेसमेंट हुई थी.
इस समर इंटर्नशिप प्लेसमेंट में औसतन 1.65 लाख रुपये प्रतिमाह का स्टाइपेंड मिला है.
इंटर्नशिप प्लेसमेंट में 466 छात्रों को कुल 513 ऑफर मिले हैं.
हायर डोमेस्टिक स्टाइपेंड 3.75 लाख रुपये प्रति माह मिला है.
भारतीय प्रबंधन संस्थान कलकत्ता (IIMC) की स्थापना भारत सरकार द्वारा नवंबर 1961 में की गई थी.
यह हाई क्वालिटी मैनेजमेंट एजुकेशन प्रदान करने वाला एक बेहतरीन संस्थान है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें