ये हैं देश के टॉप MBA कॉलेज, यहां एडमिशन लेना हर युवा का होता सपना!

Moneycontrol News July 04, 2024

By Roopali Sharma

भारत में हर साल 4-5 लाख स्टूडेंट्स MBA में एडमिशन लेते है. देश में में 5 हजार से ज्यादा MBA कॉलेज है  

लाखों स्टूडेंट्स करते हैं MBA

देश के टॉप एमबीए कॉलेजों में एडमिशन पाने के लिए कैट, मैट जैसे मैनेजमेंट एंट्रेंस एग्जाम का स्कोर होना जरूरी है

 टॉप कॉलेज

ऐसे में टॉप एमबीए कॉलेज ढूंढ पाना बहुत मुश्किल है. टॉप एमबीए कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए IIRF रैंकिंग का सहारा ले सकते हैं

 MBA कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए

टॉप कॉलेज में IIM बैंगलोर भी शामिल है. IIRF रैंकिंग में इसका स्कोर 925.89 है. कैट की परीक्षा में अच्छा स्कोर करके आप भी यहां पर मैनेजमेंट कोर्सेज में दाखिला ले सकते हैं

IIM Bangalore

FMS दिल्ली IIRF रैंकिंग में दूसरे नंबर पर है. उसका स्कोर 933.39 है. अगर आप भी कैट की परीक्षा क्लियर करते हैं तो इस कॉलेज से भी एमबीए कर सकते हैं

FMS Delhi

IIM अहमदाबाद इस साल भी बेस्ट MBA कॉलेज बना है. इसका स्कोर 937.24 है. अगर आप भी यहां से मैनेजमेंट की पढ़ाई करना चाहते हैं तो प्रवेश ले सकते हैं

IIM Ahmedabad

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रीयल इंजीनियरिंग, मुंबई से भी आप एमबीए कर सकते हैं. NIRF 2024 की रैंकिंग में इस स्थान का 7वां स्थान है

IIM Mumbai

आईआईएम इंदौर का देश के टॉप मैनेजमेंट कॉलेजों में से एक है. कैट की परीक्षा में अच्छी स्कोर लाने पर आप यहां पर भी प्रवेश ले सकते हैं

IIM Indore

 बॉम्बे से भी एमबीए की पढ़ाई कर सकते हैं. देश के टॉप  मैनेजमेंट कॉलेजों में इस संस्थान का भी नाम शामिल  है 

IIT, Bombay

अगर इन कॉलेज पर आपको एमबीए के लिए एडमिशन मिल गया तो आपका 100 प्रतिशत प्लेसमेंट हो जाएगा. साथ ही करोड़ों रुपए का पैकेज भी मिल जाएगा

करोड़ों रुपए का पैकेज