IIT में BTech की 7 ब्रांच, जिनके नहीं सुने होंगे नाम
IIT से बीटेक करने के लिए हर साल लाखों स्टूडेंट्स JEE में शामिल होते हैं.
IIT में इंजीनियरिंग की कुछ ऐसी ब्रांच हैं, जिनके बारे में आपने शायद ही सुना हो.
इंजीनियरिंग फिजिक्स IIT बॉम्बे में है. इसमें फिजिक्स को इंजीनियरिंग में मिला दिया गया है.
माइनिंग इंजीनियरिंग के बारे में भी कम लोग जानते हैं, यह IIT धनबाद व खड़गपुर में है.
एग्रीकल्चर एवं फूड इंजीनियरिंग भी कम ज्ञात लेकिन अच्छे स्कोप वाली ब्रांच है.
IIT दिल्ली में टेक्सटाइल इंजीनियरिंग है. इसमें टेक्सटाइल मैटेरियल व टेक्नोलॉजी के बारे में पढ़ते हैं.
ओसेन इंजीनियरिंग एवं नेवल आर्किटेक्चर ब्रांच आईआईटी मद्रास में है.
IIT रुड़की से मेटलर्जिकल एवं मैटेरियल इंजीनियरिंग में बीटेक किया जा सकता है.
आईआईटी रुड़की में ही पल्प एवं पेपर इंजीनियरिंग ब्रांच भी है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें