यह IIT पहली पसंद, एक करोड़ का पैकेज

12वीं बाद अधिकतर स्टूडेंट्स IIT में एडमिशन लेना चाहते हैं.

IIT में एडमिशन के लिए जेईई में अच्छी रैंक होनी चाहिए.

क्या आप जानते हैं कि जेईई टॉपर किस IIT में एडमिशन लेना पसंद करते हैं?

IIT बॉम्बे JEE टॉपर्स के लिए सबसे पसंदीदा रहा है.

वर्ष 2022-23 में टॉप 50 रैंकर्स में से 46 ने IIT बॉम्बे में दाखिला लिया.

साल 2019 में 42, 2020 में 41, 2021 में 42 और 2018 में 47 ने इसी को चुना.

2023 में टॉप 1000 रैंकर्स में से 245 ने यहीं दाखिला लिया.

IIT बॉम्बे का प्लेसमेंट रिकॉर्ड भी शानदार रहा है.

2022 में 25 स्टूडेंट्स को एक करोड़ से अधिक का पैकेज मिला.