IIT और IIIT में क्या है अंतर?

IIT और IIIT में अक्सर लोगों को कंफ्यूजन  होता है.

इन दोनों संस्थानों  को एक जैसे ही  समझ लेते हैं.

लोगों को लगता है कि एक जैसे स्ट्रीमों की पढ़ाई होती है.

लेकिन ऐसा बिल्कुल  भी नहीं है.

IIT और IIIT में काफी  फर्क होता है.

देशभर में कुल 23 IIT हैं.

वहीं देशभर में 25 IIIT हैं.

IIT में इंजीनियरिंग, साइंस और आर्ट्स कोर्सेज की पढ़ाई  होती है.

वहीं IIIT में IT और CS  क्षेत्रों में तकनीकी  शिक्षा प्रदान की  जाती है.