IIT और NIT में क्या है अंतर?
IIT और NIT भारत में प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थान हैं.
दोनों की अपनी
अनूठी ताकत और विशेषताएं हैं.
1950में IIT की स्थापना
की गई थी.
वहीं NIT की स्थापना
1960 में हुई.
IIT और NIT दोनों इंजीनियरिंग के
लिए बेहतरीन है.
IIT में एडमिशन जेईई एडवांस्ड के जरिए
होता है.
जेईई मेन के माध्यम
से NIT में दाख़िला
मिलता है.
IIT और NIT दोनों ही
केंद्र सरकार के
अधीन है.
पढ़ाई के लिए यहां बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें