सस्ती होंगी विदेश से आई इलेक्ट्रिक कार
इम्पोर्टेड इलेक्ट्रिक कारों पर टैक्स घट सकता है, जिससे वे सस्ती हो जाएंगी.
वर्तमान में इम्पोर्टेड इलेक्ट्रिक कारों पर 100% इम्पोर्ट ड्यूटी है.
इसके लिए नई ईवी नीति तैयार करने का प्रस्ताव है.
नई नीति के तहत इम्पोर्ट ड्यूटी मात्र 15 प्रतिशत
रह जाएगी.
पिछले साल टेस्ला ने इम्पोर्ट ड्यूटी को कम करने की गुहार ल
गाई थी.
नई नीति से टेस्ला जैसी कंपनियों को अच्छा फायदा नजर आएगा.
इसके तहत भारत में प्लांट लगाने वाली कंपनियों को छूट मिले
गी.
भारत में EV कंपनियों के बीच कंपीटिशन बढ़ेगा.
ऐसे में इलेक्ट्रिक कारों के सस्ते होने की उम
्मीद जताई गई है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें