बेटों को ऐसे बनाएं आत्‍मनिर्भर

अपने कपड़े खुद धोना और प्रेस करना सिखाएं जिससे वे अपनी देखभाल खुद कर सकें.

बेसिक कुकिंग जरूर सिखा दें. मसलन, चाय बनाना, अंडे उबालना या रोटी बनाना.

घरेलू कामों में हाथ बंटाना जैसे झाड़ू-पोंछा, बर्तन धोना, और सफाई का काम भी सिखाएं.

बचत, खर्च और बजट बनाने की जानकारी भी उन्‍हें कम उम्र से ही दे दें.

छोटी-मोटी मरम्मत जैसे बल्ब बदलना, फ्यूज लगाना जैसे काम भी उन्‍हें सिखाएं.

पहचान पत्र, बैंक खाते, और अन्य जरूरी डॉक्‍यूमेंट्स को संभालना भी सिखाएं.

सेल्फ केयर, कम्युनिकेशन स्किल्स, समय प्रबंधन जैसी कला भी सिखाना जरूरी है.

ये छोटी-छोटी जिम्‍मेदारियां उन्‍हें आत्‍मनिर्भर बनने में मदद करेगी.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें