पेट्रोल पंप से डीजल की जगह निकला पानी..

 सहरसा के एक पेट्रोल पंप पर गलती से पेटोल पंप के नोजल से डीजल की जगह पानी निकल गया.

सहरसा जिला मुख्यालय के सर्वा ढाला के निकट विनीत पेट्रोल पंप पर अचानक ये हादसा हुआ.

चार-पांच चालकों का जब वाहन रास्ते में बंद हो गया, तो उन लोगों ने वापस आकर शिकायत की.

हालांकि पेट्रोल पंप के नोजल मेन ने सिर्फ एक ही गाड़ी के साथ इस तरह के मामले को स्वीकार किया.

चालकों का आरोप था कि इस पेट्रोल पंप पर दिए जा रहे डीजल में पानी निकल रहा था.

जिससे वाहन का इंजन खराब हो गया.

चालकों का यह भी कहना था कि डीजल डलवाने के बाद थोड़ी ही दूर जाने के बाद गाड़ी अचानक बंद हो गई.

पेट्रोल पंप के कर्मी दिनेश कुमार ने बताया कि पेट्रोल पंप पर अंडर ग्राउंड का काम चल रहा है.

जहां डीजल नोजल,  डीजल की जगह पानी वाहन के टंकी में चला गया था.