इस IT कंपनी ने तीन सालों में दिया छप्परफाड़ रिटर्न

इस IT कंपनी ने तीन सालों में दिया छप्परफाड़ रिटर्न

अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो KPIT Technologies के शेयरों पर नजर रख सकते हैं

इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को कम समय में शानदार रिटर्न दिया है

कंपनी का मार्केट कैप 32,927.41 करोड़ रुपये है. वहीं, स्टॉक का 52-वीक हाई 1237.80 रुपये और 52-वीक लो 615.40 रुपये है

KPIT टेक्नोलॉजीज ने जून 2023 को समाप्त पहली तिमाही में नेट प्रॉफिट में 53.37 फीसदी की सालाना ग्रोथ के साथ 134.43 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की

ऑपरेशन से कंसोलिडेटेड राजस्व पिछले वर्ष की तुलना में 60 फीसदी बढ़कर 1119.1 करोड़ रुपये और FY24 की जून तिमाही में 7.89 फीसदी बढ़ गया

ब्रोकरेज फर्म स्टॉक को लेकर बुलिश नजर आ रहे हैं

गोल्डमैन सैक्स ने IT फर्म पर Buy रेटिंग बनाए रखी और इसके टारगेट प्राइस को 1,270 रुपये से बढ़ाकर 1,420 रुपये कर दिया है

पिछले 6 महीने में KPIT टेक ने अपने निवेशकों को 40 फीसदी का रिटर्न दिया है

इस साल अब तक कंपनी के शेयर 72 फीसदी चढ़ चुके हैं. पिछले एक साल में निवेशकों को 78 फीसदी की मुनाफा हुआ है

इतना ही नहीं पिछले तीन सालों में इस स्टॉक ने करीब 990 फीसदी का शानदार मुनाफा कराया है