किस देश में हुआ था टेलीफोन का आविष्कार?

Prateeti Pandey| OCT 23, 2024

Burst

फोन हमारी ज़िंदगी का अहम हिस्सा है, इसके बिना तो अब लाइफ नामुमकिन सी लगती है. 

टेलीफोन एक ऐसी चीज़ थी, जिसने दुनिया के एक कोने को दूसरे कोने से जोड़ दिया. 

इसके बाद हम कहीं भी बैठकर एक नंबर के ज़रिये दूसरों से बात करने में समर्थ हो गए.

टेलीफोन का आविष्कार कनाडा में साल 1876 में किया गया था. 

हम सभी जानते हैं कि टेलीफोन का आविष्कार ग्राहम बेल ने किया था.

हालांकि बहुत ही कम लोगों को जानकारी होगी की ग्राहम बेल कहां के रहने वाले थे

जिस देश से इस वक्त भारत का राजनयिक विवाद चल रहा है, ग्राहम बेल वहीं के निवासी थे 

लोगों को एक-दूसरे से कनेक्ट कर देने वाले ग्राहम बेल कनाडा के रहने वाले थे. 

ग्राहम बेल एक शरणार्थी थे और वे कनाडा के ओंटारियो में रहा करते थे.