दूध की चाय, हर घूंट बढ़ाता है इन बीमारियों  खतरा!

Moneycontrol News June 22, 2024

By Roopali Sharma

भारत के लगभग हर घरों में सुबह की शुरुआत चाय से ही होती है. अगर सुबह चाय पीने की आदत लग जाए, तो बिना इसके किसी काम में मन ही नहीं लगता है

चाय

चाय में पाए जाने वाला हाई कैफीन हमारी सेहत को कई तरह से नुकसान पहुंचाता है. इसलिए विशेषज्ञ चाय पीने से मना करते हैं

चाय से नुकसान

कुछ बीमारियों में सुबह में चाय गलती से भी नहीं पीना चाहिए. आइए जानते हैं इनके बारे  में

इन्हें नहीं पीना चाहिए  चाय

चाय पीने से आपका पेट पूरी तरह से खराब हो जाता है. आपकी पाचन शक्ति खराब हो जाती है और साथ ही साथ आपके पेट में एसिड बनना शुरू हो जाता है

पेट हो रहा है खराब

 दस्त या फिर पेट दर्द की समस्या होने पर भी चाय का सेवन नहीं करना चाहिए. कब्ज और अपच की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए भी चाय नुकसानदायक हो सकती है

पाचन से जुड़ी समस्या

आपके हाथ पैरों में अगर बहुत दर्द होता है तो उसकी वजह चाय ही है. चाय का असर हमारी हड्डियों पर पड़ता है. वह गलने लगती है.  यह सब चाय की वजह से ही होता है

हाथ पैरों में दर्द की वजह चाय

हाई ब्लड प्रेशर में सुबह की चाय पीने से दिल पर प्रेशर पड़ता है. इसलिए सुबह में दूध वाली चाय पीने से बचें

हाई बीपी के मरीज

स्किन से संबंधित परेशानी है, तो चाय कम मात्रा में पीएं. इस समस्या में सुबह की चाय स्किप करना ज्यादा बेहतर हो सकता है

त्वचा से जुड़ी बीमारी

सुबह खाली पेट चाय पीने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे एसिडिटी और पेट में गैस जैसी अन्य समस्या का सामना करना पड़ सकता है

खाली पेट न पिएं चाय

सुबह होते ही चाय की तलब होने लगती है. यह किसी नशे से कम नहीं है. लेकिन हर दिन एक कप चाय आपकी जिंदगी में इस तरह जहर घोल रही है

हानिकारक है चाय