कौन-से गियर में मिलेगी बेहतर माइलेज

कार चलाने वालों को अक्सर स्पीड और गियर का तालमेल पता नहीं होता.

सही कॉम्बिनेशन होने पर एवरेज से कहीं बेहतर माइलेज मिल सकती है.

सबसे पहले तो यह कि कार को पहले गियर में ही उठाना चाहिए.

20 की स्पीड पाने के बाद ही दूसरा गियर डालना चाहिए.

35-40 की स्पीड में गाड़ी को तीसरे गियर में शिफ्ट करना चाहिए.

40 से 50 की स्पीड पर गाड़ी में चौथा गियर डाल देना चाहिए.

पांचवां गियर केवल 50 KMPH से ऊपर पहुंचकर ही डालना चाहिए.

पहले गियर में पावर ज्यादा तो माइलेज कम मिलती है.

पांचवें गियर में पावर कम तो माइलेज शानदार मिलती है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें