भारत के इस राज्‍य में खाया जाता है सबसे ज्‍यादा नोन वेज

हाल ही में भारत सरकार की तरह से एक सर्वे किया गया.

जिसमें मीट, अंडे और मछली के मासिक खपत की जानकारी दी गई.

सर्वे के मुताबिक, नागालैंड के लोग मांस पर सबसे अधिक खर्च करते हैं.

यहां महीने के खर्च का 14.85 प्रतिशत हिस्‍सा मीट खरीदने पर किया जाता है.

नंबर दो पर है लक्षद्वीप, जहां 12.6 प्रतिशत लोग मीट पर खर्च करते हैं.

मीट के कंजंप्शन के मामले में तीसरे नंबर पर है मनीपुर.

यहां महीने के खर्च का 11.93 प्रतिशत हिस्सा मीट पर किया जाता है.

जबकि हरियाणा के लोग नॉनवेज पर सबसे कम खर्च करते हैं.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें