आसमान में दिखी अविश्वसनीय दुर्लभ बिजली, जो धरती से जाती है आसमान की ओर

बिजली पृथ्वी पर देखी गई सबसे पुरानी प्राकृतिक घटनाओं में से एक है.

अक्सर इस बिजली को आपने भी आसमान से जमीन पर गिरते हुए देखा होगा.

लेकिन, इस बार एक दुर्लभ बिजली देखी गई है जो अपने पैटर्न से अलग है.

यानी ये बिजली धरती से आसमान की ओर जाती हुई देखी गई है. 

twitter@frankie57pr

इस बिजली को पोर्टो रीको में रहने वाले एक फोटोग्राफर फ्रैंकी लुसेना ने अपने कैमरे में कैद किया है.

twitter@frankie57pr

मौसम विज्ञानी की मानें तो ये एक दुर्लभ बिजली है, जिसे विशाल जेट कहते हैं.

twitter@frankie57pr

ये एक लाल स्प्राइट्स से संबंधित विद्युत घटना है.

इसमें लाल चमक तब आती है, जब ये पृथ्वी के आयनमंडल से संपर्क करती है.

लेकिन, उसकी ऊंचाई समुद्र सतह से 50 से 400 मील तक होनी चाहिए. 

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें