पहली बार दिखा इस आकाशगंगा का अविश्वसनीय नजारा, देखकर हो जाएंगे हैरान

जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप (JWST) ने अपने करियर में कई दिलचस्प घटनाओं की तस्वीरें खींची हैं.

ऐसी ही एक दिलचस्प तस्वीर JSWT ने 'मेसियर 51' आकाशगंगा की ली है.

तस्वीर में गर्म लाल धागे जैसे धूल के बादल, आयनित गैस के हल्के नारंगी और पीले क्षेत्र दिख रहे हैं.

वैज्ञानिकों के मुताबिक, किसी ने भी मेसियर 51 को इस तरह पहले कभी नहीं देखा है.

JSWT ने अपने दो शक्तिशाली इन्फ्रारेड उपकरणों की मदद से ये तस्वीर क्लिक की है.

इस तस्वीर को यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA) ने कैप्चर किया है.

वैज्ञानिकों की मानें तो ये तस्वीर तारों के निर्माण की प्रक्रिया को जानने में मदद करेगी.

इसके अलावा ये भी पता चलेगा कि ग्रहों के बनने के समय का पैमाना क्या होता है.

बता दें, JWST को NASA, ESA और कनाडाई अंतरिक्ष एजेंसी द्वारा संचालित किया जाता है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें