रोहित शर्मा 11 जनवरी को तोड़ेंगे अपने दोस्त का रिकॉर्ड 

क्या आप जानते हैं कि सबसे लंबा T20I करियर किसका है.

यह रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के शॉन विलियम्स (17 साल 11 दिन) के नाम है.

लेकिन सबसे लंबे टीT20I करियर का भारतीय रिकॉर्ड किसका है.

जवाब है दिनेश कार्तिक, जो पहली बार 2006 में टी20I मैच खेले थे.

लेकिन डीके का यह रिकॉर्ड (15 साल 336 दिन) अब खतरे में है.

रोहित शर्मा 11 जनवरी को अपने दोस्त का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

रोहित शर्मा का मौजूदा T20I करियर 15 साल 52 दिन का है.

रोहित 11 जनवरी को अफगानिस्तान से मुकाबले में उतरेंगे.

तब उनका T20I करियर 16 साल 145 दिन का हो जाएगा.