काशी के नाथ का तिरंगा स्वरूप

रंग बिरंगी रोशनी और देश भक्ति धुन के बीच गंगा द्वार पर लेजर शो हो रहा है.

जिसके जरिए धाम की दीवारें तिरंगे रंग में रची-बसी दिखीं.

इस अद्भुत तस्वीर को हर कोई बस देखता और निहारता ही रह गया.

इस खूबसूरत तस्वीर के साथ बाबा विश्वनाथ का श्रृंगार भी तिरंगे रंग में हुआ. 

सप्तऋषि आरती के दौरान बाबा नारंगी दुपट्टे के साथ सफेद और हरे फूलों से सजे दिखे. 

शाम तक ये आंकड़ा 6 लाख के पार पहुंच गया.

इस दौरान सप्तऋषि आरती के बाद बाबा विश्वनाथ का शिव पार्वती स्वरूप में श्रृंगार भी हुआ. 

सावन में यूं तो बाबा विश्वनाथ अपने भक्तों को आठ अलग-अलग स्वरूप में दर्शन दे रहें है.

लेकिन, इसमें बाबा के तिरंगा स्वरूप भक्तों में भक्ति के साथ देशभक्ति की भावना को भी जगता दिखा.