भारत समेत दुनियाभर में दिखा सुपरमून, नहीं देखा होगा ऐसा नजारा!

भारत समेत दुनियाभर में मंगलवार की रात सुपरमून देखा गया.

यह इस महीने का पहला सुपरमून था और दूसरा सुपरमून 30 अगस्त को देखा जाएगा.

अंतिम बार एक ही महीने में दो सुपरमून साल 2018 में देखे गए थे और ऐसी अगली घटना 2037 में देखी जाएगी.

सुपरमून का नजारा दिल्ली, लखनऊ, बेंगलुरु और पंजाब में दिखाई दिया.

पृथ्वी से सुपरमून सामान्य पूर्णिमा की तुलना में 7% बड़ा और 16 % अधिक चमकीला दिखाई देता है.

मंगलवार की रात चंद्रमा पृथ्वी से 3,57,530 किमी की दूरी पर था.

 30 अगस्त को चंद्रमा और भी करीब होगा तब 'ब्लू मून' दिखाई देगा.

इससे पहले जून के महीने में भी एक सुपरमून देखने को मिला था, जिसे स्ट्रॉबेरी मून नाम दिया गया.

साल का आखिरी सुपरमून देखने का मौका अब सितंबर में मिलेगा.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें