भारत के 8 शानदार रोड ट्रिप

गोल्डन ट्राइंगल टूर- दिल्ली की गलियां, आगरा में ताजमहल और जयपुर के महलों और किलों का शाही मजा ले सकते हैं.

मनाली लेह हाइवे- इतनी ऊंचाई पर हिमालय की गोद में बर्फ से ढंकी सड़कें, लाइफ में एक बार तो जाना बनता है. 

मुंबई-गोवा कोस्टल ड्राइव- शानदार सी-फूड, समंदर की लहरें और किनारे बसे गांव-शहर काफी शानदार है.

बेंगलुरु-कुर्ग-मुन्नार रूट- कॉफी की बागानें, मसालों का खेत और धुंध भरे पहाड़ी स्टेशनों की शांत सुंदरता वाली रूट से आपकी नजरें नहीं हटेंगी.

राजस्थान का हेरिटेज रूट- रंगीला राजस्थान के भव्य किलों, भव्य महलों और जीवंत बाजारों की सैर का आनंद ले सकते हैं. 

सिलीगुड़ी-गंगटोक-दार्जिलिंग की यात्रा- बर्फ से ढंकी जलेबी वाली सड़कें, वाटरफॉल और हिमालय की शानदार व्यूज आपके मन को मोह लेंगे.

स्पीति वैली- देश के कठिन रूट में से एक. पुराने जमाने के मठ और प्राकृतिक सुंदरता का आनंद ले सकते हैं.

कोंकण कोस्ट रोड ट्रिप- इंडिया के वेस्ट कोस्ट एक तरफ समंदर और दूसरी ओर पश्चिमी घाट की पहाड़ी, लाइफ में एक बार जाना तो बनता है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें