देश की सबसे बड़ी और सस्ती चूड़ी मार्केट

भारत में चूड़ियां सुहाग की निशानी मानी जाती हैं. शृंगार में भी इनकी अहम भूमिका होती है. 

रंग-बिरंगी चूड़ियां भला किस लड़की और महिला का मन न मोह लें. 

बात चूड़ियों की हो तो फिरोजाबाद का जिक्र लाजिमी है. 

इस शहर को ‘सिटी ऑफ बैंगल्स’ भी कहा जाता है.

फिरोजाबाद शहर के बीचोबीच घंटाघर के पास बोहरान गली के नाम से चूड़ियों का प्रसिद्ध बाजार है. 

यह देश की सबसे बड़ी चूड़ी मार्केट है. यहां सादा चूड़ियों के अलावा फैंसी और महंगी चूड़ियां भी मिलती हैं. 

इस बाजार में बड़े-बड़े शोरूम और दुकानों के मुकाबले यहां बहुत सस्ते दामों में चूड़ियां मिलती हैं. 

इस बाजार में 15 रुपये में दो दर्जन से चूड़ियों की शुरुआत होती है. 

यहां 150 रुपये में दो दर्जन तक चूड़ी बिकती हैं. वहीं चूड़ी का सेट भी मार्केट में अच्छे दामों में मिल जाता है.