भारत में समंदर के नीचे सुरंग, 1967 में बनाया गया था नक्शा

मुंबई में समुद्र के नीचे एक टनल बनी है. इसका नाम कोस्टल रोड टनल है.

यह टनल 2 किलोमीटर की है, जो 10.58 किलोमीटर के पैच का हिस्सा है.

यह अंडर-सी टनल गिरगांव को डायरेक्टली वर्ली से कनेक्ट करती है.

वर्ली से मरीन ड्राइव की 45 मिनट की दूरी में अब 9 ही मिनट लगते हैं.

इस सुरंग को बनाने के बारे में आज नहीं, बल्कि 1967 में सोचा गया था.

तब के शहर के मास्टरप्लान में यह टनल थी, जो 2024 में तैयार हो पाई. 

कोस्टल रोड सुरंग बनाने का काम 11 जनवरी 2021 को शुरू हुआ था.

कोस्टल रोड पर ट्रेलर, मिक्सर, ट्रैक्टर, दो पहिया, तीन पहिया वाहन बैन हैं.

दावा है कि इससे 100 मिलियन डॉलर का तेल और कार्बन उत्सर्जन बचेगा.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें