भारत में कहां-कहां बारिश से अधिक तबाही?

देशभर में मानसून की एंट्री के साथ बाढ़ ने तबाही ला दी है. भारत के पहाड़ी राज्य अधिक प्रभावित हुए हैं.

मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है. विभाग के मुताबिक आठ राज्यों में आधिकारिक तौर पर बाढ़ की स्थिति घोषित कर दी गई है.

इन राज्यों में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, असम, केरल, गोवा-कर्नाटक और नागालैंड का नाम शामिल है. इन राज्यों में भारी बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है.

बाढ़ से हिमाचल प्रदेश सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर भारत में अबतक 34 लोगों की जान चली गई है.

उत्तर-भारत में लगातार बारिश के कारण भूस्खलन के मामले भी तेजी से बढ़े हैं.

उत्तराखंड में भी हिमाचल जैसा हाल है, यहां भी भूस्खलन के मामले भी तेजी से बढ़े हैं. IMD के मुताबिक अगले 3 दिनों तक उत्तराखंड में बारिश जारी रहेगी.

गुड़गांव और दिल्ली में सभी स्कूल बंद हैं क्योंकि भारी बारिश के कारण जलभराव हो गया है.

हरियाणा के करनाल में यमुना नदी का पानी गांवों में घुस गया है. गांवों के लोगों की मदद के लिए बचाव दल के साथ मेडिकल टीम भी भेजे गए हैं.

जम्मू-कश्मीर के कठुआ और सांबा जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें