हर 100-150 किमी की दूरी पर होगा एक्सप्रेसवे, ये है सरकार का प्लान
सरकार की 50,000 किमी का एक्सप्रेसवे नेटवर्क बिछाने की योजना है.
इसके लिए एनएचएआई के अलावा एक अथॉरिटी बनाई जा सकती है.
इसका काम केवल एक्सप्रेसवे का निर्माण और मैनेजमेंट होगा.
रोड ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री के 100 दिन के एजेंडे में इसके गठन का विचार शामिल है.
सरकार हाईवे-एक्सप्रेसवे के जरिए लॉजिस्टिक कॉस्ट घटाना चाहती है.
फिलहाल देश में 2913 किमी का एक्सप्रेसवे नेटवर्क है
सरकार एक्सप्रेसवे के अलावा हाईवे पर भी जोर दे रही है.
2 लेन हाईवेज को तेजी से 4 लेन हाईवे में बदला जा रहा है.
देश में 4 या उससे अधिक लेन के हाईवे का नेटवर्क 46,179 किमी हो चुका है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें