अब दुश्मनों की खैर नहीं!  आने वाला है 97 तेजस और 156 प्रचंड हेलीकॉप्टर

भारतीय वायुसेना की ताकत लगतार बढ़ रही है.

नए-नए एडवांस हथियारों से लैस करने की डील जारी है.

भारत ने 2.23 लाख करोड़ रुपये की रक्षा अधिग्रहण परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है. 

रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) ने 97 तेजस फाइटर जेट और 156 प्रचंड हेलीकॉप्टर की खरीद को मंजूरी दी है.

भारत के लिए यह फैसला बेहद अहम है, क्योंकि भारत 3 साल से अधिक समय से पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ तनाव की स्थिति में है. 

ऐसे समय में तेजस और प्रचंड हेलीकॉप्टर की यह खास डील चीन के लिए बुरा संकेत है. 

चौथी पीढ़ी का फाइटर जेट तेजस अत्याधुनिक क्षमताओं से लैस है. 

5.8 टन वजनी जुड़वा इंजन वाले एडवांस तकनीक से लैस प्रचंड हेलीकॉप्टर को सियाचिन, लद्दाख और अरुणांचल प्रदेश के उंचे इलाकों में तैनात किया जाएगा. 

वहीं प्रचंड हेलीकॉप्टर हवा से सतह पर मिसाइल दागने में सक्षम है. 

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें