भारतीय वायुसेना में ताकत बढ़ाएगा C-295, जानें क्या है खासियत
भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने 13 सितंबर 2023 को एयरबस डिफेंस एंड स्पेस से C295 विमान की डिलीवरी ली.
आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए स्पेन को 56 विमानों का आर्डर दिया गया था. 2 साल बाद पहली C295 की डिलीवरी हुई है.
C295 विमान 25 सितंबर को उत्तर प्रदेश के हिंडन एयरबेस पर लैंड कर सकता है.
भारतीय वायुसेना ने C295 विमान खरीदने के लिए एयरबस डिफेंस एंड स्पेस के साथ 21,000 करोड़ रुपये से अधिक का सौदा किया था.
यह IAF के पुराने हो चुके एवरो विमान की जगह लेगा.
यह एयरक्राफ्ट 260 किलोमीटर की अधिकतम स्पीड पर 9 टन तक पेलोड या 71 सैनिकों को ले जाने में सक्षम है.
C295, रेगिस्तान से लेकर समुद्री वातावरण तक और बेहद गर्म से लेकर बेहद ठंडे तापमान तक दुश्मनों की नींद उड़ा सकता है.
यह विमान छोटे रनवे पर भी लैंड या टेकऑफ कर सकता है. भारतीय वायुसेना में इस विमान के शामिल होने से भारत की ताकत में इजाफा होगा.
स्पेन ऐसे ही 16 विमान वितरित करेगा और बाद के 40 विमानों का निर्माण भारत में टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स (टीएएसएल) द्वारा किया जाएगा.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें