आर्मी, नेवी, IAF में अग्निवीर की सैलरी

सेना में अग्निवीर भर्ती की शुरुआत जून 2022 में हुई थी.

तीनों सेनाओं में अग्निवीरों की भर्ती 4 साल के लिए होती है.

अग्निवीरों को रिस्क व हार्डशिप भत्ते के साथ अच्छा सैलरी पैकेज मिलता है.

पहले साल अग्निवीरों को प्रति माह  30000 हजार सैलरी मिलती है.

दूसरे साल 33,000, तीसरे साल 36500, चौथे साल 40000 सैलरी मिलती है.

हर साल सैलरी से 30% अग्निवीर कॉर्पस फंड के लिए कटता है.

30% सैलरी से व इतना ही सरकार कॉर्पस फंड में डालती है.

4 साल बाद सेवानिधि पैकेज के रूप में 11.71 लाख मिलते हैं.

4 साल बाद 25% अग्निवीरों को नियमित कैडर में शामिल किया जाता है.