14 करोड़ तक सैलरी, कई सुविधाएं, इन प्राइवेट अफसरों का जलवा

सरकारी नौकरी का कोई मुकाबला नहीं है.

लेकिन, प्राइवेट जॉब भी कई मामलों में कम नहीं है.

खासकर, अगर कोई व्यक्ति सीईओ की पोस्ट पर चला जाए.

14 करोड़ तक सैलरी, कई सुविधाएं, इन प्राइवेट अफसरों का जलवा

भारत में CEOs औसतन 14 करोड़ तक सैलरी पाते हैं.

डेलॉइट की रिपोर्ट की मानें तो सीईओ की औसतन सैलरी 9.3 से 13.8 करोड़ रुपये है.

सैलरी के अलावा, अन्य मुआवजे व सुविधाएं भी मिलती हैं..

भारत में सीईओ की सैलरी कोरोना काल के बाद से 40 फीसदी तक बढ़ी है.

विदेशों में भारतीय सीईओ की सैलरी तो कई गुना ज्यादा है.

सुंदर पिचाई, सत्य नडेला जैसे सीईओ की सैलरी तो अरबों रुपये में है.