69 साल के क्रिकेटर की 28 साल छोटी बीवी

SATYAM SENGAR

भारत के पूर्व क्रिकेटर अरुण लाल ने साल 2022 में दूसरी शादी की थी.

उन्होंने कोलकाता की बुलबुल साहा से शादी की थी.

 शादी से पहले ही अरुण लाल बुलबुल को अच्छे से जानते थे.

अरुण ने अपने से 28 साल छोटी लड़की बुलबुल साहा से 2022 में शादी की थी.

पूर्व क्रिकेटर अरुण लाल उस समय 67 साल के थे.

कहा जाता है कि उन्होंने हनीमून के लिए इस्तीफा दिया था.

अरुण लाल भारत के लिए अधिक मुकाबले नहीं खेल सके.

उन्होंन भारत के लिए 16 टेस्ट और 13 वनडे मैच खेले.

टेस्ट क्रिकेट में उनका उच्चतम स्कोर 93 का रहा था.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें