कागज का नहीं है जो हाथ में पकड़ा है आपने नोट
क्या आप जानते हैं कि भारतीय करेंसी नोट कागज के नहीं होते.
आरबीआई ने खुद इसके बारे में जानकारी दी है.
बकौल आरबीआई, यह 100 फीसदी कॉटन से बना होता है.
करेंसी नोट कई दशकों से कॉटन से ही बन रहे हैं.
इसमें टेक्सटाइल फाइबर मिलाकर करेंसी नोट बनाए जाते हैं.
कॉटन की वजह से नोट डेली इस्तेमाल में कम खराब होता है.
कॉटन की वजह से नोट हल्का हो जाता है.
कॉटन होने के कारण इसमें कई सिक्योरिटी फीचर जोड़े जा सकते हैं.
देश में 10, 20, 50, 100, 200, 500 और 2000 के करेंसी नोट हैं.