UP के इन स्टेशनों से झलकेगी Railway की शान

Indian Railway देशभर में स्टेशनों के विकास में जुटी है.

इसके तहत पुराने स्टेशनों का नए सिरे से सौंदर्यीकरण किया जा रहा है.

अमृत भारत स्टेशन योजना में UP-उत्तराखंड के कई स्टेशन संवर रहे हैं.

गोरखपुर, वाराणसी सिटी, फर्रुखाबाद, काठगोदाम की सूरत बदल रही है.

इन स्टेशनों की फेहरिस्त में लालकुआं रेलवे स्टेशन का नाम भी शामिल है.

Railway के पूर्वोत्तर रेलवे जोन के तहत ये स्टेशन आते हैं.

रेलवे पुरानी या जर्जर स्टेशन बिल्डिंग को नए सिरे से विकसित कर रहा है.

निर्माण से पहले इन स्टेशनों का जो मॉडल स्वरूप आया है, वह शानदार है.

रेलवे स्टेशनों के विकास का काम शुरू है, जल्द ही ये इमारत आकार लेने लगेंगे.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें