₹20 में थाली, वो भी रेलवे स्टेशन पर!

भारतीय रेलवे ने इकॉनमी मील के नाम से एक सुविधा शुरू की है.

Economy Meal के तहत यात्रियों को 20 रुपये की खाने की थाली मिलेगी.

इस थाली में पूड़ी, सब्जी और अचार भी शामिल रहेगा.

इकॉनमी मील में केवल 3 रुपये में पीने का शुद्ध पानी भी मिलेगा.

रेलवे स्टेशन पर जनरल बोगियों के सामने इकॉनमी मील के स्टाल लगेंगे.

देशभर में 64 स्टेशनों पर 6 महीनों का ट्रायल शुरू हो चुका है.

अजमेर, रेवाड़ी, जयपुर, अलवर, मथुरा रेलवे स्टेशन भी शामिल हैं.

नॉर्थ जोन के 10, ईस्ट जोन के 29, तो साउथ सेंट्रल जोन के 3 स्टेशन शामिल हैं.

साउथ जोन के 9 और वेस्ट जोन के 13 स्टेशनों पर इकॉनमी मील मिल रहा है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें