जानिए क्रिकेट के अलावा ‘भज्जी’ की कमाई का जरिया!

Moneycontrol News July 03, 2024

By Roopali Sharma

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह आज 44 साल के हो चुके हैं. हरभजन की गिनती दिग्गज ऑफ स्पिनर के तौर पर की जाती है

हरभजन सिंह

हरभजन सिंह अपनी अनोखी स्पिन बॉलिंग टेक्नीक के चलते एक समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में गिने जाते थे

स्पिन बॉलिंग टेक्नीक के चलते

हरभजन सिंह 2011 में वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे. 2002 में उन्होंने 102 विकेट हासिल किए थे और ये भारतीय बॉलर द्वारा सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था

भारतीय टीम का हिस्सा

हरभजन सिंह के जन्मदिन के खास अवसर में आज बात करते हैं हरभजन सिंह की नेटवर्थ के बारे में और उन सोर्स के बारे में जहां से वह कमाई करते है 

हरभजन सिंह की नेटवर्थ के बारे में

2024 में हरभजन सिंह की नेटवर्थ लगभग 70 करोड़ रुपये हैं. सिर्फ क्रिकेट मैचों में कमेंट्री ही नहीं,  बल्कि उनके पास कमाई का काफी अच्छा सॉर्स हैं

नेटवर्थ लगभग 70 करोड़ रुपये

Harbhajan Singh का कार् कलेक्शन भी देखने लायक है. उनके पास दुनिया की कुछ बेहतरीन लग्जरी कारें हैं. भज्जी Ford Endeavour भी चलाते हैं

कार कलेक्शन

 हरभजन सिंह के पास चंडीगढ़ के पॉश इलाके में एक आलीशन घर है. उनका यह घर 2000 स्क्वायर गज में फैला है और इसकी कीमत करीब 7 करोड़ रुपये है

आलीशन घर

Bhajji नाम से उनका पंजाबी फिल्म प्रोडक्शन हाउस भी है. BookMySports नाम के स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म में भी उनका हिस्सा  है

फिल्म प्रोडक्शन हाउस

हरभजन सिंह राज्यसभा सदस्य भी हैं. और एक संसद सदस्य के तौर पर उन्हें 1.90 लाख रुपये की सैलरी मिलती है

राज्यसभा सदस्य भी

हरभजन सिंह के पास मुंबई के सांता क्रूज, चंडीगढ़, मोहाली, जालंधर, अहमदाबाद  और आंध्रप्रदेश के नालगंडा जिले में संपत्तियां है, जिसकी कीमत कुल 59 करोड़ रुपये है

 हरभजन सिंह के पास संपत्ति