देश के किस गांव में नहीं पहन सकते जूते-चप्पल?

आजकल लोग बाहर से लेकर घर तक में चप्पलें पहनकर रखते हैं

हालांकि भारत में एक ऐसा गांव है, जहां कोई जूते-चप्पल नहीं पहनता

पक्के घर और पक्की सड़कों पर भी लोग नंगे पांव ही चलते हैं 

तमिलनाडु की राजधानी से 8 घंटे की दूरी पर मौजूद अंडमान गांव का ये रिवाज़ है

दरअसल गांव की रक्षक मुथ्यालम्मा देवी के सम्मान में ग्रामीण ऐसा करते हैं

यहां कृषि मुख्य व्यवसाय है और गांव में आने वालों को भी जूते-चप्पल उतारने होते हैं

वे पूरे गांव को ही देवी का मंदिर मानते हैं, इसीलिए हमेशा नंगे पांव रहते हैं

सिर्फ गांव के बीमार या बहुत बुजुर्ग लोग जूते-चप्पल पहन सकते हैं 

गांव के बाकी लोग अपनी मर्ज़ी से नंगे पांव रहते हैं, भले ही उन्हें कष्ट हो रहा हो