4112 KM लंबाई, 11 राज्यों की सैर, भारत दर्शन कराता ये हाईवे
भारत में कश्मीर से कन्याकुमारी तक कई एक्सप्रेसवे हैं.
इनमें NH-44 बेहद खास है.
इसे देश में हाईवे की रीढ़ कहा जाए तो गलत नहीं होगा.
NH-44 देश का सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग है.
यह हाईवे सबसे ज्यादा राज्यों से होकर गुजरता है.
इसके रास्ते में नदी, पहाड़, झरना, रेगिस्तान, बर्फ और समंदर तक आते हैं.
यह हाईवे श्रीनगर से निकलकर कन्याकुमारी तक जाता है.
नेशनल हाईवे-44 की लंबाई 4,112 किलोमीटर है.
हाईवे-44 दुनिया का 22वां सबसे बड़ा राजमार्ग भी है.
ये भी पढ़ें- 600 KM की दूरी, 6
घंटे
में पूरी