भारत में बन रहा दुनिया का दूसरा सबसे लंबा रोपवे 

हिल स्‍टेशन शिमला में देश का सबसे लंबा रोपवे बनेगा. 

इसकी लंबाई करीब 14 किलोमीटर बताई जा रही है. 

अभी बोलीविया की राजधानी ला पाज में सबसे लंबा रोपवे है. 

दुनिया के सबसे लंबे रोपवे की लंबाई 33 किलोमीटर है. 

शिमला में बनने वाले रोपवे की लागत 1,734 करोड़ होगी.

परियोजना का टेंडर इस साल के अंत तक फाइनल हो जाएगा. 

प्रोजेक्‍ट को पूरा करने में करीब 4 साल का समय लगेगा. 

रोपवे पर 220 ट्रॉली लगेंगी और 14 स्‍टॉप बनाए जाएंगे. 

एक घंटे में 2 हजार लोग आसानी से सफर कर सकेंगे. 

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें