21 KM लंबा, 2300 मीट्रिक टन वजनी, समंदर पर बना सबसे लंबा पुल
भारत में समंदर पर बने सबसे लंबे पुल की दुनियाभर में चर्चा है.
यह मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक है, जो समुद्र पर बना सबसे लंबा ब्रिज है.
MTHL की कुल लंबाई 21.8 किलोमीटर है.
2300 मीट्रिक टन वजनी इस ब्रिज 9,75,000 क्यूबिक मीटर कंक्रीट लगा है.
मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक को अटल सेतु के नाम से जाना जाता है.
यह पुल मुंबई के सेवरी को रायगढ़ जिले के न्हावा शेवा से कनेक्ट करता है.
इस पुल की मदद से एक घंटे की दूरी 16 मिनट में पूरी हो जाती है.
एमटीएचएल में 6-लेन का समुद्री लिंक है.
यह ब्रिज 16.50 किलोमीटर समुद्र के ऊपर और 5.50 KM जमीन पर बना है.
ये भी पढ़ें- किन देशों में मिलता सबसे सस्ता पेट्रोल