खास आम, महंगा दाम, देश में सिर्फ 3 पेड़
गर्मियों के सीजन में बाजार में आम की आवक शुरू हो गई है.
भारत में आम की कई किस्में बिकती हैं.
इनमें तोतापरी, बादाम, लंगड़ा दशहरी काफी फेमस हैं
वहीं, महंगे आम के तौर पर हापुस और अल्फांजो को जाना जाता है.
लेकिन, इनसे भी महंगा एक मैंगो है, जो किलो के भाव नहीं बिकता.
इस आम का नाम है 'नूरजहां'
इस आम के एक पीस की कीमत 1200 रुपये है.
नूरजहां आम, सिर्फ मध्य प्रदेश में पाया जाता है.
इस एक आम का वजन 2 किलोग्राम तक होता है.
ये भी पढ़ें- गड़ा खजाना साबित हुआ ये शेयर