इस मंदिर में हनुमान जी की उल्टी है प्रतिमा, जानें इसकी पीछे का रहस्य

हनुमान भारत के करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र हैं. 

इंदौर के समीप सांवेर में उल्टे हनुमान का मंदिर है.

जहां पर सिर के बल खङे हनुमानजी की पूजा की जाती है. 

इस स्थान से भगवान राम और लक्ष्मण की रक्षा के लिए हनुमानजी ने पाताल लोक में प्रवेश किया था.

मंदिर के परिसर में राम-सीता, लक्ष्मण,शिव-पार्वती की प्रतिमाएं भी विराजमान हैं.

यह मान्यता है कि उल्टे हनुमान की मंगलवार और शनिवार को आराधना करने से मनोकामना पूरी होती है.

मध्यप्रदेश के इंदौर से करीब 30 किलोमीटर दूर सांवेर गांव में उल्‍टे हनुमान का यह मंदिर है. 

मान्‍यता है कि इस मंदिर में 3 या 5 मंगलवार तक लगातार दर्शन करने से सारे दुख दूर हो जाते हैं.

इस मंदिर में चमत्‍कारिक प्रतिमा पर चोला चढ़ाने की भी परंपरा है.