इंदौर में बना देश का सबसे बड़ा डांडिया

इंदौर में इन दिनों 75 फीट ऊंचा डांडिया आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. 

बड़ी संख्या में लोग ऊंचे डांडिया को देखने के लिए पहुंच रहे हैं. 

शहर के टी जी एल गरबा महोत्सव में इस डांडिया को सजाया गया है. 

चार दिवसीय टी जी एल गरबा महोत्सव गुरुवार से ही आरम्भ हो चुका है. 

इस विशाल डांडिया को देखने के साथ-साथ ही गरबे का लुत्फ उठाने के लिए भी पहुंच रहे हैं. 

जहां इस गरबा महोत्सव के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की भी तैयारी है.

इसीलिए इस गरबा महोत्सव को भव्य बनाया जा रहा है. 

यहां पर 80 क्विंटल लोहे से बनाए गए 75 फीट ऊंचे डांडिया का अनावरण भी किया गया. 

यह अब तक बना देश में सबसे बड़ा डांडिया है.