इंदौर में बप्पा की धूम, एक साथ 108 प्रतिमाओं के करें दर्शन

गणेश चतुर्थी के दिन से ही जगह-जगह गणेश उत्सव की धूम है. 

जहां गली-गली में और घर-घर में गणपति बप्पा विराजमान किए गए हैं. 

जगह-जगह गणपति बप्पा की पूजा आराधना का क्रम भी लगातार जारी है. 

इंदौर के जयरामपुर कॉलोनी के गणपति बप्पा काफी अनोखे और खास हैं.

जो की इंदौरवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गए हैं. 

इंदौर के इतिहास में पहली बार 108 गणेशजी की मूर्ति को बंगाली कलाकारो ने मिलकर बनाया है.

गणेशजी की 11/30 फीट की प्रतिमा में 108 गणेश जी हैं.

इंदौर शहर में पहली बार ऐसे गणपति आए हैं.

गणेशजी के साथ सेल्फी लेने वालों की तादाद भी काफी ज्यादा है.