आपने देखा क्या एक ही चिड़ियाघर में 4 अलग-अलग तरह के टाइगर?
अगर आप भी इंदौर जू में घूमने आने की योजना बना रहे हैं तो रोमांच के लिए तैयार हो जाइए.
इंदौर का जू एक मात्र ऐसा स्थान बन गया है जहां आप एक साथ चार वैरायटी के टाइगर का दीदार कर सकते हैं.
जो किसी भी जू के लिए अपने आप में वर्ल्ड रिकार्ड है.
इंदौर जू में एक अनोखा रिकॉर्ड बना है. जिसकी जानकारी आप सभी को भी शायद ही होगी.
यह रिकॉर्ड इंदौर में एक साथ टाइगर की 4 अलग- अलग वैरायटी होने को लेकर है.
इंदौर का चिड़ियाघर लगातार विकसित होता जा रहा है.
जहां नए-नए वन्य प्राणियों एवं पशु पक्षियों को चिड़िया घर में शामिल किया जाता है.
जहां पर चार वेरिएंट कलर के टाइगर एक साथ देखने के लिए मिल रहे हैं.
जहां आपको एक साथ येलो, व्हाइट, मेलेनिस्टिक ब्लैक और जेब्रा मार्किंग वाले टाइगर एक साथ देखने को मिलते हैं.
मलमास में सावधान रहें ये 5 राशि वाले वरना...