134 KM लंबी झील, आधी भारत-आधी चीन में, टूरिस्ट की भीड़

हीटवेव से राहत के लिए सैलानी लेह लद्दाख का रुख कर रहे हैं.

14000 फीट पर पैंगोंग लेक सैलानी आ रहे है.

पैंगोंग लेक पर 3 इडियट्स और जब तक है जान की शूटिंग हुई थी.

सियाचीन के पहाड़ों में बनी ये झील लोगों की पसंदीदा झील है. 

लेह-लद्दाख का रास्ता खुलने के बाद टूरिस्ट की भीड़ लग रही है.

भारत की सबसे बड़ी इस झील की लंबाई 134 किलोमीटर  है.

पैंगोंग लेक आधी भारत और आधी चीन में पड़ती है.

पैंगोंग लेक जाने के लिए लेह में परमिट लेना पड़ता है.

लेह से पैंगोंग लेक की दूरी करीब 140 किमी है.

मनाली और श्रीनगर की तरफ से लेह जाने के लिए हाईवे हैं.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें