...जब यहां की पार्लियामेंट में घुसे थे 200 लोग, ग्रेनेड भी फेंके, सांसदों से की मारपीट!
आज भारतीय संसद में कार्यवाही के दौरान 2 लोग घुस गए और स्मोक क्रैकर छोड़ने लगे.
संसद की सुरक्षा में चूक का ये बड़ा मामला है. हालांकि, दोनों गिरफ्तार हो गए हैं.
ये घटना 22 साल पहले संसद भवन पर हुई आतंकी हमले के बरसी के दिन हुई.
हालांकि, भारत इकलौता देश नहीं है, जहां कोई प्रदर्शनकारी संसद भवन में घुस गया.
मैकडोनिया में तो 200 लोग एक साथ संसद भवन में घुस गए थे.
सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो, उनके साथ मारपीट भी की.
लोगों का गुस्सा इतना ज्यादा था कि वे संसद भवन में सांसदों से भी मारपीट किए.
घटना 27 अप्रैल 2017 की है. मामला नए स्पीकर के चुनाव को लेकर था.
इस दौरान संसद भवन में ग्रेनेड भी छोड़े गए. सभी ने मास्क लगा रखे थे.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें