Infosys के शेयर 5 दिन में 10% गिरे, जानिए वजह 

Infosys के शेयर 5 दिन में 10% गिरे, जानिए वजह 

Infosys के नतीजे आने के बाद इसके शेयरों में जबरदस्त बिकवाली जारी है 

पिछले 5 कारोबारी सत्र में Infosys  के शेयर 10.66% तक टूट गए हैं 

25 जुलाई को भी Infosys के शेयर 0.07% की मामूली गिरावट के साथ 1335 रुपए पर बंद हुए 

इंफोसिस के नतीजों और उसके शेयर की चाल देखकर एक्सपर्ट्स इससे दूर रहने की सलाह दे रहे हैं

इंफोसिस के शेयर डाउनवार्ड ट्रेंड में फंस गए हैं और इसने 1350 रुपए का अपना अहम लेवल तोड़ दिया है

टेक्निकल चार्ट पर देखें तो इंफोसिस के शेयरों का कुल स्ट्रक्चर कमजोर नजर आ रहा है 

इंफोसिस के शेयर अपने सभी अहम मूविंग एवरेज से नीचे ट्रेड कर रहे हैं जिससे इसमें बिकवाली का डर है 

ऊपर के लेवल पर देखें तो इंफोसिस का रेजिस्टेंस लेवल 1350 पर है 

वहीं इसके शेयरों का नेक्स्ट डिमांड ज़ोन 1300-1280 के बीच है 

वैसे मार्केट एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि इंफोसिस के शेयर 1400 का लेवल छू सकते हैं 

ब्रोकरेज के मुताबिक गाइडेंस में कटौती डिस्क्रेशनेरी डिमांड में कमी और फैसले लेने में सुस्ती की वजह से कमजोरी आई