Inox Wind ने एक साल में तीन गुना रिटर्न, अब आगे क्या?
By Roopali Sharma
Moneycontrol News August 13, 2024
आइनॉक्स विंड
के शेयर 12 अगस्त को कारोबार के दौरान फोकस में हैं. कंपनी के शेयर इंट्रा डे कारोबार में बीएसई पर 20% चढ़ गए थे
आइनॉक्स विंड के शेयर
कंपनी के शेयरों में इस तेजी के पीछे जून तमाही के नतीजे हैं. दरअसल, कंपनी सालाना आधार पर घाटे से मुनाफे में आई है
शेयरों में तेजी
12 अगस्त को आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी के शेयर में भी 13% तक की तेजी देखी गई और कंपनी के शेयर इंट्रा डे में 189.50 रुपये पर पहुंच गए थे
शेयर इंट्रा डे में
जून तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 350% बढ़ गया है और यह 157 करोड़ रुपये रहा. यह पिछले साल की समान तिमाही में 35 करोड़ रुपये था
ऑपरेटिंग प्रॉफिट
विंड एनर्जी सॉल्यूशन प्रोवाइडर
का रेवेन्यू
Q1FY25 के लिए साल-दर-साल 83.18 प्रतिशत बढ़कर 638.81 करोड़ रुपये हो गया
कंपनी का रेवेन्यू
ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज ने 205 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ स्टॉक पर 'बाय' कॉल दिया
क्या है ब्रोकरेज की राय
कंपनी के शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 204.80 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 46.50 रुपये है. आइनॉक्स विंड का मार्केट कैप 26,375.75 करोड़ रुपये हो गया है
कंपनी का मार्केट कैप
आइनॉक्स विंड के शेयरों ने निवेशकों को लगातार पॉज़िटिव रिटर्न दिया है. इस स्टॉक का एक और तीन साल का रिटर्न 298% और 559% रहा
पॉज़िटिव रिटर्न